वर्ष 2013 के फीफा बैलोन डी 'ऑर पुरस्कार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 13 जनवरी 2014 को जीता. उन्होंने फीफा द्वारा आयोजित एक मतदान में बार्सिलोना के मेसी और फ्रांस विंगर फ्रेंक रेबरी को हराया. मतदान फीफा सदस्य देशों, राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों तथा चयनित पत्रकारों द्वारा की गयी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्रिंस हेनरी के आदेश से सम्मानित किया गया. यह पुर्तगाल के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने वर्ष 2013 में सामूहिक रूप से रियल मैड्रिड और पुर्तगाल के लिए 69 गोल किए.
फीफा पुरस्कार 2013
• फीफा राष्ट्रपति पुरस्कार 2013: जैक्स रौगी (बेल्जियम )
• फीफा प्लेयर आफ द ईयर(पुरुष ) : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( पुर्तगाल)
• फीफा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला ) : नादिन अंजरेर (जर्मनी)
• साल के फीफा कोच (पुरुष ) : जप हैंकिंस (जर्मनी)
• फीफा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच (महिला ) : सिल्विया नेड (जर्मनी)
• फीफा पुस्कस पुरस्कार: जैलटेन ईबराहीमोविक (स्वीडन )
• फीफा फेयर प्ले अवार्ड: अफगानिस्तान
फीफा विश्व एकादश
• गोलकीपर : मैनुअल न्यूयर (बेयर्न म्यूनिख)
• डिफेंडर: डैनियल अलवेस (बार्सिेलोना) , सर्जियो रामोस ( रियल मैड्रिड) , थियागो सिल्वा (पेरिस सेंट जर्मेन) और फिलिप लाम (बेयर्न म्यूनिख) .
• मिडफिल्डर: एन्ड्रेस इनिएस्ता ( बार्सिलोना) , जावी हर्नांडेज़ (बार्सिलोना) और रेबरी (बेयर्न म्यूनिख) .
• फॉरवर्ड : मेस्सी, जलाटेन ईबराहीमोविक (पीएसजी) और रोनाल्डो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation