क्रोएशिया में एड्रिआटिक सागर के समीप दो हजार वर्ष से अधिक पुराने राशिचक्र की खोज हुई. एंथ्रापोलोजी इंस्टीट्यूट आफ जागरेब के पुरातत्वविद और मानव विज्ञानी तथा इंस्टीट्यूट आफ न्यूयार्क के विशेषज्ञ लोगों की टीम ने इसकी खोज की. यह खोज नाकोवाने कस्बे के समीप की गुफा में की गई.
दो हजार वर्ष से अधिक पुराने राशिचक्र की खोज के बारे में जर्नल आफ हिस्ट्री आफ एस्ट्रोनामी के फरवरी 2012 अंक में प्रकाशन किया गया. इंस्टीट्यूट आफ न्यूयार्क के विशेषज्ञ एलेक्सेंडर जोन के अनुसार यह प्राचीन ज्योतिष चक्र का एक असाधारण उदाहरण है. प्राचीन राशिचक्र के लगभग 30 टुकड़े मिले हैं. टुकड़ों पर हैलेनिक शैली में राशियां उकेरी हुई हैं.
जर्नल आफ हिस्ट्री आफ एस्ट्रोनामी में प्रकाशित रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कर्क, मिथुन और मीन राशियों को स्पष्ट तौर पर पहचाना जा सकता है, जबकि धनु राशि अधिक स्पष्ट नहीं है. पूरा राशिचक्र हाथी दांत से बना हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation