विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव मध्य प्रदेश स्थित खजुराहो में 20 फरवरी 2014 को शुरू हुआ. मध्य प्रदेश के संस्कृति राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा ने सात दिन (20 से 26 फ़रवरी 2014) तक चलने वाले इस नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया.
इस नृत्य महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भारत के परंपरागत नृत्यों और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन देना है. नृत्य महोत्सव मध्य प्रदेश सरकार के अधीन कला परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है.
कथक, कुचिपुड़ी, ओड़िसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी और मोहिनीअट्टम जैसे शास्त्रीय नृत्यों की जीवंत प्रस्तुति आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है.
खजुराहो से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• खजुराहो मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है. खजुराहो, भारतीय आर्य स्थापत्य और वास्तुकला का एक उदाहरण है.
• खजुराहो को इसके अलंकृत मंदिरों की वजह से जाना जाता है जो कि देश के सर्वोत्कृष्ठ मध्यकालीन स्मारक हैं.
• चंदेल शासकों ने इन मंदिरों की तामीर सन् 900 से 1130 ईसवी के बीच करवाई थी.
• इतिहास में इन मंदिरों का सबसे पहला जो उल्लेख मिलता है, वह अबू रिहान अल बरूनी (1022 ईसवी) तथा अरब मुसाफ़िर इब्न बतूता का है.
• यूनेस्को ने खजुराहो के मंदिरों को वर्ष 1986 में विश्व विरासत सूची के लिए नामित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation