गुजरात के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ब्रजारजी परादीवाला का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में 30 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
दिवंगत परादीवाला वलसाड के एक जाने माने वकील थे. परादीवाला ने 1955 में गुजरात के वलसाड शहर में वकील के तौर पर बार की सदस्यता ली और 40 वर्षों तक वकालत की.
उन्होंने वलसाड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा और मार्च 1989 से दिसंबर 1990 तक की अवधि के लिए सातवीं राज्य विधानसभा के स्पीकर पद पर भी रहे.
वह गुजरात हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जेबी परादीवाला के पिता भी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation