गुरबाणी सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित उषा लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप 2013 का खिताब 11 अप्रैल 2013 को जीता. फाइनल मुकाबले में गुरबाणी सिंह ने वर्ष 2012 की चैंपियन आदिति अशोक को एक स्ट्रोक से पराजित किया, आदिति अशोक दूसरे स्थान पर रहीं. गुरबाणी सिंह ने अंतिम दिन की शुरुआत एक शॉट की बढ़त से की थी. इसके बाद इसमें कई बार बदलाव हुआ, लेकिन वह आखिर में इसे बरकरार रखने में सफल रहीं.
उषा लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप 2013 में राशिका फड़के तीसरे स्थान पर रहीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation