18 जून: गोआ क्रांति दिवस
गोआ क्रांति दिवस 18 जून 2013 को मनाया गया. इस अवसर पर राज्य भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राज्य स्तर का मुख्य समारोह पणजी के आजाद मैदान में हुआ, जहां राज्यपाल भरत वीर वांचु के नेतृत्व में राज्य के लोगों ने पुर्तगाली शासन से गोआ की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वालों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया.
गोआ क्रांति दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य
प्रत्येक वर्ष 18 जून को गोवा क्रांति दिवस (Goa revolution day) मनाया जाता है. 18 जून 1946 को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने गोआ के लोगों को पुर्तगालियों के ख़िलाफ़ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया था. 18 जून को हुई इस क्रांति ने आजादी की लड़ाई को मजबूत किया और आगे बढ़ाया था. गोआ की मुक्ति के लिए एक लम्बा आन्दोलन चला और 19 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने यहां आक्रमण कर इस क्षेत्र को पुर्तगाली आधिपत्य से मुक्त करवाया और गोआ को भारत में शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation