एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स लिमिटेड ने सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली चिली की कंपनी कोस्मेटिका नेस्यिनल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स लिमिटेड और कोस्मेटिका नेस्यिनल (Cosmetica Nacional) के मध्य यह समझौता 23 जनवरी 2012 को किया गया.
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products Limited) के अनुसार चिली की कंपनी में हिस्सेदारी के तहत लातिन अमेरिकी देशों के बाजार में कंपनी को अपने उत्पाद पहुंचाने में मदद मिल सकती है. जीपीसीएल के अध्यक्ष अदि गोदरेज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation