गोल्डन गेट अवार्ड में केरल पर्यटन ने सिल्वर पुरस्कार जीता

Apr 9, 2015, 15:58 IST

8 मार्च 2015 को केरल पर्यटन ने इंटरनेशनेल टूरिज्मस– बोर्से बर्लिन (ITB- बर्लिन) 2015, जर्मनी में गोल्डन गेट अवार्ड में सिल्वर पुरस्कार जीता.

8 मार्च 2015 को केरल पर्यटन ने इंटरनेशनेल टूरिज्मस– बोर्से बर्लिन (ITB- बर्लिन) 2015, जर्मनी में गोल्डन गेट अवार्ड में सिल्वर पुरस्कार जीता. केरल पर्यटन ने यह पुरस्कार केरल में बैकवाटर को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक मल्टीमीडिया अभियान के लिए जीता है.
अभियान की अवधारणा राज्य के पर्यटन विभाग के रचनात्मक एवं विपणन एजेंसी स्टार्क कम्युनिकेशंस की थी.
साल 2014 में केरल का ग्रेट बैकवाटर्स कैंपेन ने ITB- बर्लिन के प्रिंट श्रेणी में गोल्डन गेट सिल्वर पुरस्कार जीता था. केरल पर्यटन ने प्रिंट श्रेणी में योर मोमेंट इज वेटिंग विज्ञापन अभियान के बेहद सफल रहने के लिए जीता था.
ITB- बर्लिन  में गोल्डन गेट अवॉर्ड ( दस गोल्डन स्टैड्ट्टर) हर वर्ष दिया जाता है और इसे पर्यटन कम्युनिकेशन का ऑस्कर कहा जाता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News