देश के ग्रामीण हिस्सों के युवाओं तथा प्रशिक्षित कुशल कामगारों की उपलब्धता के बीच विद्यमान खाईं को पाटने कि दिशा में एक कदम उठाते हुए भोपाल के एक संगठन एआईएसईटी ने रोजगारमंत्रडॉटकॉम नाम का एक रोजगार पोर्टल अगस्त 2013 में लांच किया गया.
विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं के लिए लांच किये गये पोर्टल का उद्देश्य वस्त्र, कृषि, खुदरा व शिक्षा के क्षेत्र के नियोक्ताओं को ग्रामीण इलाकों के युवाओं से जोड़ना है.
‘अब आसान हुई आपकी खोज’ के टैगलाइन के साथ लांच किये गये पोर्टल रोजगारमंत्रडॉटकॉम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और इसे लांच करने वाले संगठन एआईएसईटी के निदेशक के अनुसार इस पोर्टल पर 2 लाख से अधिक आवेदक पंजीकृत हो चुके हैं एवं अगले 5 वर्षों में यह संख्या 10 लाख पहुंचने का लक्ष्य रखा गया.
दूसरी तरफ रोजगारमंत्रडॉटकॉम पर पंजीकृत नियोक्ताओं में राष्ट्रीय स्तर की कार्पोरेट कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय छोटी कंपनियां भी हैं.
रोजगारमंत्रडॉटकॉम को लांच करने वाली कंपनी के निदेशक के अनुसार, “हमने देश भर में 1000 रोजगार विनिमय केंद्रों की स्थापनी की है, जिनके माध्यम से इस पोर्टल पर पंजीकृत हुआ जा सकता है.”
Comments
All Comments (0)
Join the conversation