चंद्रायन-1 में लगे नासा के यन्त्र मून मिनिरोलोजी मैपर (Moon Minerology Mapper – M3) ने एक नए तरह के पत्थर की खोज की. ब्राउन विश्वविद्यालय के कार्ल पीटर्स ने इसपर शोध किया. 8 फरवरी 2010 को अहमदाबाद के भौतिकी शोध प्रयोगशाला में चंद्रायन-1 के छठे वैज्ञानिक बैठक में इससे जुड़ी जानकारी दी गई.
पाए गये पत्थर में मैग्नेशियम स्पायिनेल नाम के खनिज की अधिकता है. ऐसे खनिज जिनका रासायनिक सूत्र AB(-2)O(-4) होता है, स्पायिनेल कहलाता है. अब तक चाँद पर पाए गये पत्थर या तो मैग्नेशियम-आयरन सिलिकेट (ओलिविन) या कैल्शियम-अलुमिनियम सिलिकेट (पायरोक्सिन) के रूप में थे. ज्ञातव्य हो कि इसी मून मिनिरोलोजी मैपर ने चाँद की सतह पर पानी और हायड्रोक्सिल अणुओं की खोज की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation