चंबल फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए सरकार की प्रतिकूल नीतियों के कारण राजस्थान के कोटा जिला स्थित अपना एक यूरिया संयंत्र 8 फरवरी 2015 को बंद कर दिया. कारखाना बंद रहने के दौरान संयंत्र की मरम्मत एवं रख-रखाव का काम चालू रहेगा. इसे मार्च 2015के अंतिम सप्ताह या अप्रैल 2015 के पहले सप्ताह में फिर से चालू किया जाएगा.
चंबल फर्टीलाइजर के दो उर्वरक संयंत्र हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 20 लाख टन वार्षिक है.
चंबल फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड
चंबल फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादकों में से एक है जो जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा प्रोत्साहित है. इसके दो उच्च तकनीक नाइट्रोजन उर्वरक (यूरिया) संयंत्र राजस्थान के कोटा जिले में गादेपान (Gadepan) में स्थित है.
इसका पहला संयंत्र वर्ष 1993 में और दूसरा संयंत्र वर्ष 1999 में स्थापित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation