चीन की नौसेना में लिआओनिंग नाम का पहला विमानवाहक पोत 25 सितंबर 2012 को शामिल किया गया. इस विमानवाहक पोत की लंबाई 300 मीटर और वजन 60 हजार टन है.
तेजी से बढ़ती चीन की नौसेना में इस विमानवाहक पोत को शामिल करने से नौसेना की समुद्र में काम करने की क्षमता काफी बढ़ी है.
इस विमानवाहक पोत का नाम जापान के कब्जे से वर्ष 1945 में मुक्त कराए गए एक प्रांत के नाम पर लिआओनिंग रखा गया.
चीनी सेना ने जुन 2011 में इस जहाज को देश का पहला विमानवाहक पोत बनाने की पुष्टि की थी.
विदित हो कि पूर्व चीन सागर में स्थित विवादित द्वीपों को लेकर चल रहे राजनयिक विवाद के कारण चीन और जापान के बीच संबंध बहुत निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. साथ ही चीन के फिलीपीन्स और वियतनाम जैसे देशों के साथ प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध दक्षिण चीन सागर को लेकर कई विवाद चल रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation