वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया कि चीन में नए लक्षणों वाला फ़्लू एवियन इन्फ्लूएंजा (H7N9) तेजी से फैल रहा है. इस फ़्लू के फेफड़ों में फैलने से लोगों को निमोनिया भी हो रहा है. नीदरलैंड के इरास्मस विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर ने यह अध्ययन किया.
नीदरलैंड के इरास्मस विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर ने इस वायरस से संक्रमित होने वाले शरीर के हिस्सों का अध्ययन किया गया.
अध्ययन से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस तरह की दोहरी बीमारी इससे पहले किसी बर्ड फ़्लू में नहीं पाई गई.
• जुकाम, श्वसन तंत्र जैसे नाक और गले के संक्रमण और छींक आने से इस फ़्लू के वायरस के बहुत से संक्रमण हवा में फैल जाते हैं.
• एवियन इन्फ्लूएंजा (H7N9) के फैलने की शुरुआत से अब तक लगभग 44 लोगों की मौत हो चुकी है.
• दूसरे कई संक्रमण जैसे H5N1 बर्ड फ़्लू निचले श्वसन तंत्र पर आघात कर ख़तरनाक निमोनिया का कारण बनता था.
• पोल्ट्री बाज़ारों पर प्रतिबंध लगाए जाने से इस फ़्लू का संक्रमण काफ़ी हद तक कम हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation