Lockheed Martin, an American global aerospace, defense, security and advanced technology company successfully developed spy robot. सैन्य रक्षा सामग्री उत्पादक अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) ने छुपकर वार करने वाले स्पाई रोबोट (Spy Robot) का निर्माण किया.
अन्य पारंपरिक रोबोट के मुकाबले छुपकर वार करने वाले ये रोबोट (Spy Robot) अपने आसपास के इलाके का त्रिविमीय नक्शा (3-D Map) बना सकने में सक्षम हैं. उपग्रहीय नक़्शे की मदद से रोबोट खुद को किसी के आने पर छुपने के लिए अंधेरे या अन्य स्थान तलाशने में मदद लेता है. साथ ही नई तकनीक के मदद से यह रोबोट मानव को आकार से नहीं बल्कि पदचाप और आवाज से पहचान सकने में सक्षम है.
अप्रैल 2011 के तीसरे सप्ताह में लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) के वैज्ञानिकों की टीम ने प्रयोग के तहत एक इमारत में छुपे दरबान को इस रोबोट (Spy Robot) द्वारा सफलतापूर्वक ढूंढवा लिया. साथ ही इस प्रयोग में आवाज होने पर इस रोबोट ने खुद को कूड़ेदान के पीछे छुपा लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation