आरजीईएसएस (RGESS): राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम
नये छोटे निवेशकों को शेयर बाजार की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना (राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम,आरजीईएसएस) की शुरूआत मुंबई में 9 फरवरी 2013 को की. इस योजना का उल्लेख वित्तवर्ष 2012-13 के बजट में किया गया था.
राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है:
• इस योजना के तहत शेयर बाजार में पहली बार निवेश कर रहे निवेशकों को कर बचत का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
• इस योजना में ऐसे नये खुदरा निवेशकों को 50 प्रतिशत आयकर कटौती की अनुमति है जो सीधे 50000 रुपये शेयरों में निवेश करते हैं और जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम है.
• इसकी समयबंदी (लॉक-इन) अवधि एक वर्ष की है. अर्थात इस निवेश से खरीदे गये शेयरों को एक वर्ष से पहले बेचा नहीं जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation