जमैका के धावक योहान ब्लैक ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2011 की 100 मीटर दौड़ का खिताब 28 अगस्त 2011 को जीता. 21 वर्षीय योहान ब्लैक ने 9.92 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता और साथ ही 100 मीटर दौड़ में अब तक का सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनने का रिकार्ड भी बनाया.
अमेरिका के वॉल्टर डिक्स 10.08 सेकंड के साथ दूसरे, जबकि पूर्व विश्व चैंपियन किम कोलिंस 10.09 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे. ज्ञातव्य हो कि ओलंपिक और विश्व चैंपियन जमैका के उसैन बोल्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ के फाइनल में डिस्क्वालीफाई कर दिए गए. उन्होंने दौड़ शुरू होने का संकेत मिलने से पहले ही दौड़ना शुरू कर दिया था.
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2011 दक्षिण कोरिया के डीगु में 27 अगस्त से 4 सितंबर 2011 के बीच आयोजित है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF: International Association of Athletics Federations) द्वारा प्रति दो वर्षों में किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation