अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने जम्मू और कश्मीर में अगस्त 2015 में फुटबॉल फेडरेशन कप की मेजबानी की 18 अगस्त 2014 को घोषणा की.
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने निम्नलिखित घोषणा की -
- फीफा अंडर -17 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा खोजने के क्रम में वर्ष 2017 में अंडर-15 आई लीग आयोजित करने का निर्णय किया गया.
- विदेशी कोच की नियुक्ति के साथ पेशेवर सीईओ की भी नियुक्ति होगी.
- अंडर -15 आई लीग में 24-28 टीमें शामिल होगी.
फेडरेशन कप के बारे में
- फेडरेशन कप भारत के क्लब स्तर का वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट है. यह वर्ष 1977 में शुरू किया गया था.
- वर्तमान में यह आई लीग के बाद सबसे महत्वपूर्ण क्लब टूर्नामेंट है जो डी फेक्टो क्लब लीग कप बन चुका है. फेडरेशन कप के विजेता क्लब को एएफसी कप में महाद्वीपीय स्तर में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है.
- फेडरेशन कप का वर्तमान विजेता चर्चिल ब्रदर्स हैं जिसने कोच्चि में आयोजित वर्ष 2014 के फाइनल में 3-1 से स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा को हराया था.
- फेडरेशन कप के दौरान मैच आमतौर पर भारत के सभी तटस्थ स्थानों पर आयोजित किये जाते है. फाइनल भी तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाता है.
- सबसे सफल क्लब मोहन बागान है जो अब तक 13 खिताब जीत चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation