फीफा विश्वकप फ़ुटबाल 2014 में सर्वाधिक गोल करने वाले जर्मनी के स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा 11 अगस्त 2014 को की. 36 वर्षीय फुटबॉलर मिरोस्लाव क्लोस ने जर्मनी की राष्ट्रीय टीम को एक विश्व कप विजेता के रूप में छोड़ा.
मिरोस्लाव क्लोस से संबंधित मुख्य तथ्य
• मिरोस्लाव क्लोस जर्मनी के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के स्ट्राइकर हैं.
• मिरोस्लाव क्लोस का जन्म पोलैंड में हुआ था.
• वह जर्मनी के शीर्ष स्कोरर रहे.
• मिरोस्लाव क्लोस ने कुल 137 मैचों में देश (जर्मनी) की फ़ुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व किया और 71 गोल किए.
• मिरोस्लाव क्लोसे ने फीफा विश्व कप के इतिहास में 16 गोल करके सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए.
• मिरोस्लाव क्लोसे ने ब्राजील के रोनाल्डो के रिकार्ड को तोड़ा. रोनाल्डो ने एक फीफा विश्व कप में कुल 15 गोल ही किए थे.
• मिरोस्लाव क्लोसे चार विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गए.
• जून 2014 में उन्होंने गर्ड मूलर के 68 गोलों का 40 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था.
• फीफा विश्वकप फ़ुटबाल 2014 मिरोस्लाव क्लोस का चौथा विश्व कप था और इस दौरान उन्होंने 16वां गोल करके ब्राजील के रोनाल्डो के विश्व कप में सर्वाधिक गोल (15) करने के रिकॉर्ड को तोड़ा.
• मिरोस्लाव क्लोस ने विश्वकप 2002 में पांच, विश्वकप 2006 में पांच, विश्वकप 2010 में चार और विश्वकप 2014 में दो गोल किए. वह चार विश्व कप में गोल दागने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं, उनसे पहले ब्राजील के पेले और जर्मनी के उवे सीलर ही यह उपलब्धि हासिल किए हैं.
विदित हो कि जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से पराजित कर वर्ष 2014 का फीफा विश्व कप (फ़ुटबाल विश्व कप 2014) जीता. यह फीफा (अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ) विश्व कप का 20वां संस्करण रहा. इस जीत के साथ जर्मनी ने फीफा विश्व कप के इतिहास में चौथी बार यह कप जीता. जर्मनी ने इससे पहले वर्ष 1954, 1974 और 1990 फीफा विश्व कप जीता था.
फीफा विश्व कप-2014 का फ़ाइनल मैच रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) के माराकाना स्टेडियम में 13 जुलाई 2014 को खेला गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation