जापान ने 4 अप्रैल 2014 को अपने अगले अंटार्कटिक व्हेलिंग कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा की. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) द्वारा जापान की व्हेलिंग कार्यक्रम को बंद करने का आदेश दिया था. यह फैसला 25 से अधिक वर्षों में पहली बार लिया गया.
जापान ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए अंटार्कटिक में अनुसंधान व्हेलिंग कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है. लेकिन जापान उत्तरी प्रशांत सहित अन्य क्षेत्रों में अपने अनुसंधान व्हेलिंग कार्यक्रम जारी रखेगा.
जापान एक तटीय व्हेलिंग कार्यक्रम चला रहा है जो कि वाणिज्यिक व्हेलिंग प्रतिबंध में शामिल नहीं है. हेग स्थित आईसीजे ने अंटार्कटिक कार्यक्रम को विज्ञान के वेश में एक वाणिज्यिक गतिविधि बताते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया और जापान के मौजूदा व्हेलिंग लाइसेंस को रद्द करने का आदेश दिया.
अगला अंटार्कटिक हंट 2014 के आखिर में शुरू होना है और पिछला हाल ही में, मार्च 2014 में, खत्म हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation