जीतू राय आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में तीन पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए. इसके अलावा, मारीबोर, स्लोवेनिया में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पहला स्वर्ण पदक और एक रजत जीतने के साथ वह एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए.
जीतू राय ने 19 जून 2014 को 200.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. स्पेन के पाब्लो करेरा ने रजत पदक जीता और रूस के एंटोन गोरीनोव ने कांस्य पदक जीता.
उन्होंने 16 जून 2014 को 50 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता. सर्बिया के दामिर मिकेक ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.
इससे पहले जून 2014 के दूसरे सप्ताह में उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता.
जीतू राय भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी हैं जिन्हें सेना की निशानेबाज यूनिट में प्रशिक्षित किया गया. उन्होंने वर्ष 2013 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना पहला व्यक्तिगत पदक (रजत पदक) जीता. वर्तमान में वह विश्व निशानेबाजी रैंकिंग में 26 वें स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation