सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) हेतु 103 करोड़ रुपए के समझौते पर 7 सितंबर 2012 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना हेतु आईसीटी समाधान उपलब्ध करवाए जाने है.
पश्चिम बंगाल के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी के अनुसार प्रायोगिक परियोजना दक्षिण 24 परगना में शुरू होगी जिसे राज्य के अन्य 18 जिलों में लागू किया जाएगा.
विदित हो कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए आईसीटी समाधान आंध्रप्रदेश के 22 जिलों के 1098 मंडलों में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation