टाटा मोटर्स ने बहु प्रयोजन वाहन (multi-purpose vehicle) आरिया का टू-व्हील ड्राईव (Tata Aria 4x2) वर्जन लांच 2 अगस्त 2011 को लांच किया. कंपनी ने आरिया के टू-व्हील ड्राईव वर्जन में तीन गाड़ियों को बाजार में उतारा - प्रेस्टीज, प्लीजर और प्योर.
टाटा मोटर्स ने दिल्ली में आरिया की एक्स शोरूम कीमत 11.61 लाख से 14.26 लाख रुपये के बीच रखी. आरिया का प्योर वर्जन इसका बेसिक वर्जन है और इसकी कीमत 11.61 लाख रुपये रखी गई. आरिया के प्लीजर वर्जन की कीमत 12.61 लाख रुपये जबकि प्रेस्टीज वर्जन की कीमत 14.26 लाख रुपये रखी गई है.
ज्ञातव्य हो कि अक्टूबर 2010 में टाटा मोटर्स ने आरिया का फोर-व्हील ड्राईव (Tata Aria 4x4) वर्जन लांच किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation