मुरुगप्पा समूह की कंपनी टीआइ साइकिल्स ने 24 मार्च 2011 को भारत की पहली कार्बन साइकिल मोन्ट्रा पेश की. यह साइकिल पूरी तरह कार्बन से निर्मित है. मोन्ट्रा साइकिल बेहद हल्की और मजबूत होने के साथ-साथ तेज रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है. टीआइ साइकिल्स ने शहरी व मध्य वर्गीय युवाओं को लक्षित करके मोन्ट्रा साइकिल को बाजार में उतारा है. इसकी कीमत 21 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक है.
चेन्नई स्थित टीआइ साइकिल्स इंडिया के अध्यक्ष डी रघुराम हैं. पूर्ण रूप से स्वदेशी कार्बन साइकिल मोन्ट्रा को अंबाट्टूर संयंत्र में निर्मित किया जा रहा है. मोन्ट्रा साइकिल के उत्पादन और विज्ञापन हेतु कंपनी ने शुरुआती चरण में 10 करोड़ का निवेश किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation