विश्व में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक के रूप में चर्चित ब्रिटिश वैज्ञानिक राबर्ट एडवर्डस का लंबी बीमारी के बाद 10 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. इस आविष्कार ने विश्वभर के लाखों नि:संतान दम्पतियों में माता-पिता बनने की उम्मीद जगाई थी. आईवीएफ चिकित्सा द्वारा चालीस लाख बच्चों का जन्म हो चुका है.
राबर्ट एडवर्डस से संबंधित मुख्य तथ्य
• राबर्ट एडवर्डस ने पैट्रिक स्टेपटोई के साथ इन विट्रो फर्टीलाइजेशन (आईवीएफ) का आविष्कार किया. इस प्रक्रिया द्वारा 1978 में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी लुईस ब्राउन का जन्म हुआ था.
• उन्हें वर्ष 2010 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से उन्होंने चूहों में विकासात्मक जीव विज्ञान पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की.
• वह वर्ष 1963 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से जुड़े.
• उन्हें वर्ष 2001 में नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान के लिए अल्बर्ट लस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उन्हें वर्ष 2011 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने मानव प्रजनन जीव विज्ञान में योगदान देने के लिए नाइट की उपाधि से सम्मानित किया गया.
• राबर्ट एडवर्डस का जन्म 27 अप्रैल 1925 में उत्तरी इंगलैंड के यार्कशायर में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation