डीके सराफ को ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का अध्यक्ष 30 अगस्त 2013 को नियुक्त किया गया. डीके सराफ द्वारा सुधीर वासुदेव का स्थान लिया जाना है. सुधीर वासुदेव 28 फरवरी 2014 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस नियुक्त से पूर्व डीके सराफ ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर रहे.
इस पद हेतु हुए साक्षात्कार के आधार पर पीईएसबी बोर्ड (लोक उद्यम चयन बोर्ड) ने इस पद के लिए डीके सराफ के नाम की सिफारिश की. ओएनजीसी के अध्यक्ष पद के लिए गेल इंडिया में वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीसी त्रिपाठी के नाम की भी सिफारिश की गई थी. लेकिन वह साक्षात्कार के लिए उपस्थित नहीं हुए. तेल एंव गैस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी होने के नाते ओएनजीसी के अध्यक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board)
लोक उद्यम चयन बोर्ड भारत सरकार द्वारा गठित एक उच्च शक्ति प्राप्त निकाय है. लोक उद्यम चयन बोर्ड केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के लिए एक स्वस्थ प्रबंधकीय नीति विकसित करने के लिए खासकर, उच्च प्रबंधन पदों पर नियुक्तियों के सम्बन्ध में सरकार को सलाह देने के लिए स्थापित किया गया.
ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी)
ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है. यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77 प्रतिशत और गैस के उत्पादन मे 81 प्रतिशत का योगदान करती है. यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है. इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था. इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14 प्रतिशत है. ओएनजीसी कच्चे तेल के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों में संलिप्त है. यह भारत के कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30 प्रतिशत उत्पादन करती है. इसके स्वामित्व मे एक 11000 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका परिचालन यह स्वंय करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation