India Current Affairs 2011.डेनियल ऑर्टेगा (Daniel Ortega) ने तीसरे कार्यकाल के लिए निकारागुआ के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह निकारागुआ की राजधानी मानागुआ में 10 जनवरी 2012 को आयोजित किया गया. राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष के लिए होता है.
डेनियल ऑर्टेगा संदैनिस्ता नेशनल लिबरेशन फ्रंट (Sandinista National Liberation Front) के नेता हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले वह वर्ष 1985-90 तथा वर्ष 2006-11 तक राष्ट्रपति रहे.
विदित हो कि राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर 2011 में हुआ था. चुनाव में उन्होंने भारी जीत दर्ज की थी.
मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि चुनावों में धोखाधड़ी की गई और यह असंवैधानिक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation