तमिलनाडु के चोलाई के चेन्नई कॉर्पोरेशन मिडिल स्कूल में एक पर्यावरण सूचना प्रसार केंद्र (ईआईडीसी) की स्थापना 6 जनवरी 2014 को की गई. ईआईडीसी नेशनल ग्रीन कॉर्प्स (एनजीसी) का एक हिस्सा है. ईआईडीसी छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण संबंधित विषयों जैसे प्रदूषण और ऊर्जा संरक्षण के बारे में पढ़ने में मदद करने के लिए केंद्रीय संसाधन है.
इस सेंटर में एक रिसोर्स रूम है जिसमें किताबें, मल्टीमिडिया और टीवी के साथ एक प्रयोगशाला भी है जिसमें शिक्षकों को मिट्टी, पानी और हवा के परीक्षण संबंधित किट का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. केंद्र का प्रयोग चेन्नई कॉर्पोरेशन, सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और एनजीसी की सदस्यता वाले निजी स्कूल कर सकेंगे.
नेशनल ग्रीन क्रॉप्स के बारे में
• पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने वर्ष 2001 में नेशनल ग्रीन क्रॉप्स की शुरूआत की थी.
• बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूरता पैदा करने के लिए यह एनजीसी की एक बड़ी पहल है.
• यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, राज्य सरकार की एजेंसियों, और पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही स्वयं सेवी संगठनों के बीच अद्वितीय भागीदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation