‘मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो 10 किमी प्रति घंटे की स्थिर गति से दौड़ता है. इस रोबोट का नाम ‘वाइल्ड कैट’ रखा गया है. इस रोबोट के दौड़ने में आवाज नहीं होगी. यह कूद भी सकेगा.
यह मैकेनिकल बिग कैट (रोबोट) चार टांगों का प्राणी है जो कि गियर्स, मोटर्स और बैटरीज के सहारे चलता है. पहले इसे एक केबल के जरिए मैन पावर से जोड़ा गया था.
अक्टूबर 2014 में इसे 10 किमी प्रति घंटे की स्थिर रफ्तार से दौड़ता हुआ फिल्माया गया है.
शोधकर्ताओं के अनुसार अंत में इसकी रफ्तार को 30 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जा सकती है जो कि जमैका का धावक उसेन बोल्ट से भी तेज होगी.
वैसे तो एक रोबोट को हरे मैदान की अपेक्षाकृत ऊबड़-खाबड़ जमीन पर एक निश्चित रफ्तार से दौड़ाना एक चुनौती थी. इसकी अनुसंधान टीम ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जो कि विश्वस्तरीय स्प्रिंटर्स से प्रभावित था और इसमें लम्बे-लम्बे डग को बढ़ाया जाएगा ताकि यह अपेक्षाकृत अधिक तेजी से कदम भर सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation