माणिक सरकार ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ 6 मार्च 2013 को ली. माणिक सरकार चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं. अगरतला स्थित राजभवन में त्रिपुरा के राज्यपाल डी वाई पाटिल ने मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में वाममोर्चा की यह पांचवी सरकार है. त्रिपुरा में वाम मोर्चा वर्ष 1978 से ही सत्ता में है. यह मोर्चा सिर्फ एक बार वर्ष 1988-93 के दौरान सत्ता में नहीं रहा.
वर्ष 2013 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था. चुनाव परिणामों की घोषणा 28 फरवरी 2013 को की गई थी. त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों के लिए 14 फरवरी 2013 को मतदान हुए थे. इस बार 93 प्रतिशत मतदान हुआ.
वर्ष 2013 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से संबंधित मुख्य तथ्य
• मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 49 और उसकी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने 1 सीट जीती.
• कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है.
• मुख्यमंत्री माणिक सरकार धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से 5 हजार से अधिक वोटों से जीते. वह छठी बार इस निर्वाचन क्षेत्र से जीते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation