दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने लाइव गाड़ी पूछताछ प्रणाली (Hyderabad Live Train Enquiry System, HYLITES) का हैदराबाद में 10 फ़रवरी 2014 को शुभारंभ किया. यह आउट सोर्सिंग के आधार पर दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा विकसित भारत में अपनी तरह का पहला “लाइव गाड़ी पूछताछ प्रणाली” है.
लाइव गाड़ी पूछताछ प्रणाली (HYLITES) के सन्दर्भ में
• लाइव गाड़ी पूछताछ प्रणाली जीपीएस (Global Positioning System) और जीपीआरएस (General Packet Radio Service) आधारित फोन एप्लीकेशन है जो कि android प्लेटफार्म पर काम करता है.
• लाइव गाड़ी पूछताछ प्रणाली से हैदराबाद, सिकंदराबाद और काजीरंगा स्टेशनों पर गाड़ियों के पहुंचने, छूटने और प्लेटफार्म का सीधा प्रदर्शन होगा.
• यह सभी रनिंग एमएमटीएस (Multi-Modal Transport System) स्थानीय गाड़ियों का भी समय का प्रदर्शन होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation