दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अपने देश में शरण देने का निर्णय लिया. इसकी घोषण इक्वाडोर की राजधानी क्वीतो में 16 अगस्त 2012 को की गई. ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय ने जूलियन असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित करने का निर्देश दिया है. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन जूलियन असांजे को स्वीडन को प्रत्यर्पित करने के लिए प्रतिबध है.
इक्वाडोर के विदेश मंत्री रिकार्डो पातिनो के अनुसार जूलियन असांजे की राजनीतिक प्रताड़ना की संभावना है और इक्वाजोर उन्हें सुरक्षा देगी. जूलियन असांजे ने जून 2012 से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है और यहां रहकर स्वीडन प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे हैं. ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत ने असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने का फैसला सुनाया था, जहां उन पर दुष्कर्म के दो मामले चलाए जाने हैं. इस फैसले के कुछ दिन बाद ही असांजे इक्वाडोर के दूतावास में आ गए थे. विकिलीक्स के लिए काम करने वाली दो महिलाओं ने वर्ष 2010 में जूलियन असांजे पर बलात्कार और यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation