दक्षिणी फ्रांस स्थित मार्कोले परमाणु कचरा निस्तारण केंद्र में विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. 12 सितंबर 2011 को हुए इस दुर्घटना में चार लोग घायल भी हुए. मार्कोले केंद्र में परमाणु कचरे को निस्तारित करने का काम होता था.
मार्कोले परमाणु कचरा निस्तारण केंद्र के अधिकारियों के अनुसार इस केंद्र में कोई परमाणु रिएक्टर नहीं था और न ही विस्फोट से परमाणु रिसाव का खतरा है. फ्रांस में परमाणु कार्यक्रमों की निगरानी करने वाली संस्था एएसएन ने बताया कि विस्फोट उस पदार्थ में हुआ, जिसकी मदद से परमाणु कचरे को गलाया जाता था.
मार्कोले परमाणु कचरा निस्तारण केंद्र नजदीकी शहर एविगनॉन से तीस किलोमीटर दूर है और आसपास मानवरहित क्षेत्र है. ज्ञातव्य हो कि फ्रांस परमाणु ऊर्जा पर अत्यधिक निर्भर है. यहां की बिजली का 80 फीसदी उत्पादन परमाणु क्षमता से ही होता है. हालांकि मार्च 2011 में जापान के फुकुशिमा में परमाणु दुर्घटना होने के बाद फ्रांस ने इस परमाणु निर्भरता पर पुनिर्विचार किया है और अपने 58 परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा जांच कर चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation