दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को गुणवत्ता के क्षेत्र में वर्ष 2015 का गोल्डन पीकॉक एवार्ड देने की घोषणा 5 अप्रैल 2015 को की गई.
यह पुरस्कार दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा और विकास मंत्री शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान द्वारा 20 अप्रैल 2015 को दुबई में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड जीएमआर समूह, मलेशिया एयरपोर्ट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमटेड और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का एक संयुक्त उपक्रम है.
गोल्डन पीकॉक एवार्ड के बारे में
•गोल्डन पीकॉक एवार्ड को 1991 में निदेशकों के संस्थान, भारत द्वारा स्थापित किया गया था.
•पुरस्कार कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के एक मानक के रूप में जाना जाता है.
•राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार योजना भारत में विनिर्माण और सेवा संगठनों दोनों में गुणवत्ता सुधार को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation