दिल्ली का कनॉट प्लेस (सीपी) 16 नवंबर 2014 को देश का पहला मुफ्त वाई-फाई जोन बना. कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया. यह सेवा कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्कल के साथ-साथ यहां के सेंट्रल पार्क के 5 वर्ग किमी के क्षेत्र में उपलब्ध होगी. इससे एक ही समय में 5000 लोग 512 किलोबाइट प्रति सेकंड की गति से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सेवाओं, सामुदायिक सेवाओं, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की आनॅलाइन सेवाओं तथा आपातकालीन संबंधी सूचनाओं को नागरिकों तक पहुंचाना है.
विदित हो कि कनॉट प्लेस को वाई-फाई जोन में बदलने हेतु इंटरनेट की सेवा को टाटा डोकोमो कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया. इस वाई-फाई सेवा के अंतर्गत प्रथम 20 मिनट तक मुफ्त में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके बाद इस सेवा हेतु शुल्क का प्रावधान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation