दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त कृष्णकांत पॉल ने मेघालय के राज्यपाल का पद 8 जुलाई 2013 को ग्रहण किया. मेघालय उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश टी मीना कुमारी ने शिलांग स्थित राजभवन में कृष्णकांत पॉल को शपथ दिलाई.
कृष्णकांत पॉल से संबंधित मुख्य तथ्य
• 65 वर्षीय पॉल फरवरी 2004 से जुलाई 2007 तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त थे.
• 26 जुलाई 2007 को वह संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य बने.
• उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
• उन्होंने सट्टेबाजी के उस मामले को उजागर करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम के तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोंजे को आरोपी बनाया गया था.
• कृष्णकांत पॉल वर्ष 1970 बैच के आईपीएस अधिकारी थें. उन्हें चार्ल्स शोभराज को पकड़ने का भी श्रेय जाता है.
• उनकी पत्नी अनीता पॉल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सचिव हैं.
• उन्हें आंतरिक सुरक्षा और शहरी विकास की नीति जैसे क्षेत्रों का अनुभव भी है.
• वह वर्ष 1982 के एशियाई खेल और वर्ष 1983 के गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के प्रबंधकों में भी शामिल थे.
• कृष्णकांत पॉल ने रसायन विज्ञान से एमएससी और पीएचडी की है.
विदित हो कि मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधानसभा अध्यक्ष अबू ताहेर मोंडल और विपक्ष के नेता दोंकूपार रॉय शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation