झारखंड की उपराजधानी दुमका में विमान सेवाओं के संचालन हेतु दुमका एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए झारखंड सरकार और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के बीच करार हुआ. झारखंड सरकार के नागर विमानन विभाग और जेएसपीएल के बीच 26 दिसंबर 2011 को करार किया गया.
झारखंड सरकार के नागर विमानन विभाग और जेएसपीएल के बीच करार के तहत राज्य सरकार ने दस वर्ष के लिए दुमका एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार और रखरखाव की जिम्मेदारी जेएसपीएल को सौंपी. इसके अलावा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को मौजूदा हवाई पट्टी को चार हजार फुट से बढ़ाकर छह हजार फुट तक करना है. साथ ही इसे रात्रिकालीन विमान सेवाओं के अनुकूल भी बनाया जाना है.
झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस सांसद व जेएसपीएल के एमडी नवीन जिंदल की मौजूदगी में राज्य के नागर विमानन विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद व जेएसपीएल के ईडी ओपी झा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के अनुसार दुमका में बेहतर वायु सेवा संथाल व रांची को पर्यटन व आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने में मददगार साबित हो सकता है.
ज्ञातव्य हो कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय दुमका में 2,500 फीट की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया था. झारखंड गठन के बाद वर्ष 2003 में हवाई पट्टी को विस्तार देते हुए 4,000 फुट किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation