अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में नरमी के कारण दिसंबर 2012 लगातार आठवां महीना है जब निर्यात में गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर 2012 के दौरान देश के निर्यात में 1.92 प्रतिशत की कमी हुई. यह 24877.57 मिलियन अमेरिकी डॉलर (135950.47 करोड़ रुपये) मूल्य का हुआ. इससे पहले दिसंबर 2011 में निर्यात 25.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. दिसंबर 2012 में भारत का आयात 6.26 प्रतिशत बढ़कर 42.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. अतः भारत का व्यापार घाटा 17.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. वित्त वर्ष 2012-13 में अप्रैल- दिसंबर अवधि के दौरान निर्यात 5.5 प्रतिशत घटकर 214.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.
निर्यात (पुनः-निर्यात सहित): दिसंबर 2012 के दौरान निर्यात 24877.57 मिलियन अमेरिकी डॉलर (135950.47 करोड़ रुपये) मूल्य का हुआ, जबकि दिसंबर 2011 के दौरान 25365.69 मिलियन अमेरिकी डॉलर (133618.61 करोड़ रुपये) के स्तर पर रहा. निर्यात जो कि डॉलर के संबंध में 1.92 प्रतिशत (1.75 प्रतिशत रूपये के संदर्भ में अधिक) कम रहा. अप्रैल-दिसंबर 2012-13 की अवधि में निर्यात का संचयी मूल्य 214099.77 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1166438.69 करोड़ रुपये) था, जबकि वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान यह 226551.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1066668.31 करोड़ रुपये) था. इसमें डॉलर के संबंध में 5.50 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि तथा रूपये के संदर्भ में 9.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
आयात: दिसंबर 2012 के दौरान आयात 42549.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (232523.66 करोड़ रुपये) आंका गया था, जबकि दिसंबर 2011 में 40044.06 मिलियन अमेरिकी डॉलर (210939.69 करोड़ रुपये) के स्तर का आयात किया गया. इसमें डॉलर के संदर्भ में 6.26 प्रतिशत तथा रूपये के संदर्भ में 10.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. अप्रैल-दिसंबर 2012-13 की अवधि में आयात का संचयी मूल्य 361271.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1967521.83 करोड़ रुपये) था जबकि वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान यह 363867.81 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1714432.42 करोड़ रुपये) था. इसमें डॉलर के संबंध में 0.71 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि तथा रूपये के संबंध में 14.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation