देश के पहले नौका म्यूजियम का उद्घाटन कोलकाता के कल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआइ) के अंबेडकर भवन में किया गया. इस म्यूजियम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल राज्य के पिछड़ा वर्ग विकास मंत्री डा. यूएन विश्वास ने 8 जनवरी 2014 को किया.
इस म्यूजियम में मोहनजोदड़ो व हड़प्पा सभ्यता के समय की नौकाओं के साथ ही ब्रिटिशकाल की नौकाएं भी देखने को मिलेंगी. इसके अलावा बांग्लादेश, केरल, तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल में प्राचीन काल में उपयोग होने वाली नौकाएं भी मौजूद रहेंगी. यहां यह भी दर्शाया गया है कि पहले किस प्रकार से नौकाओं का निर्माण किया जाता था.
इस संग्रहालय में बोट (नौका) के करीब 46 मॉडल रखे गए हैं. इस म्यूजियम में रखे नौका का निर्माण राज्य के दक्षिण दिनाजपुर जिले के राजबंगशी सम्प्रदाय ने किया.
ऐतिहासिक नौकाओं पर द हेरिटेज बोट्स आफ बंगाल नामक एक एलबम को भी लांच किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation