धूल पौधों पर: गोविन्द मिश्र
धूल पौधों पर नामक उपन्यास हिन्दी के साहित्यकार गोविन्द मिश्र द्वारा लिखा गया. इस उपन्यास के लिए गोविन्द मिश्र को वर्ष 2013 के सरस्वती सम्मान के लिए चयनित किया गया. क्रम में यह 23वां सरस्वती सम्मान है. यह उपन्यास (धूल पौधों पर) वर्ष 2008 में प्रकाशित हुआ.
इस चयन के साथ ही गोविन्द मिश्र वर्ष 1991 में डॉ हरिवंश राय बच्चन के बाद इस सम्मान के लिए चयनित होने वाले हिन्दी के दूसरे साहित्यकार बनें. इनके चयन की घोषणा केके बिरला फाउंडेशन द्वारा 24 मार्च 2014 को की गई.
गोविन्द मिश्र की अन्य प्रमुख कृतियां
उपन्यास: वह अपना चेहरा, उतरती हुई धूप, लाल पीली जमीन, हुजूर दरबार, तुम्हारी रोशनी में, धीर समीरे, पांच आंगनों वाला घर, फूल...इमारतें और बन्दर, कोहरे में कैद रंग, धूल पौधों पर.
कहानी संग्रह: दस से ऊपर, अन्तिम चार - पगला बाबा, आसमान...कितना नीला, हवाबाज, मुझे बाहर निकालो, निर्झरिणी (सम्पूर्ण कहानियां दो खण्डों में).
यात्रावृत्तांत: धुन्ध-भरी सुर्खी, दरख्तों के पार...शाम, झूलती जड़ें, परतों के बीच, यात्राएं और रंगों की गंध (सम्पूर्ण यात्रावृत्त दो खण्डों में).
निबन्ध: साहित्य का सन्दर्भ, कथा भूमि, संवाद अनायास, समय और सर्जना.
बाल साहित्य: मास्टर मनसुखराम, कवि के घर में चोर, आदमी का जानवर.
कविता: ओ प्रकृति मां.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation