भारत की राजधानी नई दिल्ली में 13 फरवरी 2012 को इस्राइली दूतावास के नजदीक दूतावास की एक कार में विस्फोट हुई. विस्फोट में एक इस्राइली राजनयिक सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों में दूतावास की प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस्राइली दूतावास की कार में कोई विदेशी पदार्थ लगा हुआ था, जिससे विस्फोट हुआ.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में राजनयिक मिशनों, विशेष रूप से इस्राइल, अमरीका और अन्य पश्चिमी देशों के मिशनों की सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया. विस्फोट के बाद मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और एलर्ट घोषित किया गया. मुंबई पुलिस के त्वरित कार्रवाई सशस्त्र दल, इस्राइल के महावाणिज्य दूतावास और इस्राइली आबादी वाले स्थानों और उनके धार्मिक स्थलों के आसपास तैनात किए गए.
ज्ञातव्य हो कि नई दिल्ली में यह विस्फोट जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिस में इस्राइली दूतावास के एक वाहन में विस्फोटक को निष्क्रिय करने की घटना के तुरंत बाद हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation