द पालिटिकल इकोनामी ऑफ एनर्जी एंड ग्रोथ: नजीब जंग (दिल्ली के उपराज्यपाल)
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा लिखित ‘द पालिटिकल इकोनामी ऑफ एनर्जी एंड ग्रोथ’ नामक पुस्तक का विमोचन 26 मार्च 2014 को किया गया. इस पुस्तक में विकास में ऊर्जा क्षेत्र की भूमिका का वर्णन किया गया है. पुस्तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से प्रकाशित की गई है.
‘द पालिटिकल इकोनामी ऑफ एनर्जी एंड ग्रोथ’ को चार खंडों में प्रकाशित किया गया है. इसके प्रथम खंड में इकोनामिक्स ऑफ एनर्जी एंड इकोनामिक ग्रोथ, दूसरे खंड में इंटरनेशनल ऑयल: नेशनल एंड ग्लोबल कंटेक्स्ट, तीसरे खंड में इंडियाज एनर्जी सिक्योरिटी और चौथे खंड में नेचुरल गैस इल इंडियाज एनर्जी बास्केट एंड पॉलिसी डिबेट है.
यह पुस्तक ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवं पद्म विभूषण से सम्मानित विजय केलकर को समर्पित है. जिन्होंने हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation