वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) श्री नवतेज सरना को यूनाइटेड किंगडम में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1980 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी श्री सरना शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे.
जाने-माने लेखक और स्तंभकार श्री सरना विदेश मंत्रालय में आधिकारिक प्रवक्ता और संयुक्त सचिव (विदेश प्रचार) के महत्वपूर्ण पद पर अक्टूबर 2002 से सितंबर 2008 तक सेवारत रहे. इससे पूर्व वे इसराइल में भारत के राजदूत थे.
उन्होंने भारतीय मिशन के लिए वारसॉ, थिम्पू, जिनेवा, तेहरान और वाशिंगटन मास्को में भी कार्य किया है.
उनकी पुस्तकें द बुक ऑफ़ नानक, महाराजा दिलीप सिंह के जीवन चरित्र पर लिखा गया उपन्यास द एक्साइल, उपन्यास "वी वर नॉट लवर्स लाइक देट" उनके महत्वपूर्ण रचनात्मक कार्य हैं.
द टाइम्स लिटरेरी सप्लीमेंट, द हिंदू, इंडिया टुडे, और आउटलुक सहित देश और विदेश की विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं, और जर्नल्स में वे नियमित स्तंभकार रहे हैं.
श्री सरना, यूके में अक्टूबर 2013 से कार्यरत श्री रंजन मथाई का स्थान लेंगे. श्री रंजन दो वर्ष तक विदेश सचिव के रूप में सेवाएँ देने के बाद इस पद पर बने हुए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation