नासा ने ‘स्वायल मॉइस्चर एक्टिव पैसिव’ नामक पृथ्वी का पहला उपग्रह 31 जनवरी 2015 को लांच किया.
यह उपग्रह ऐसी वैश्विक आर्द्र मिट्टी को एकत्र करने के लिए बनाया गया है जिसमें जीवन से सम्बंधित तत्व विद्यमान हों.
यह उपग्रह कैलिफोर्निया के वेडनवर्ग एयर फोर्स बेस से एलायंस डेल्टा II रॉकेट द्वारा छोड़ा गया.
यह उपग्रह अपने 426 मील वाले कक्षा की एक परिक्रमा 98.5 मिनट में पूरा करता है तथा यह अपनी सतह से 2 इंच ऊपर की नमी को मापने के लिए बनाया गया है.
यह अपनी तरह का सबसे बड़ा उपग्रह है, जो नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया. ‘स्वायल मॉइस्चर एक्टिव पैसिव’ (SMAP) 20 फीट (छह मीटर) की जाली एंटीना से सुसज्जित है. SMAP के एंटीना प्रति मिनट के बारे में 14.6 क्रांतियों में स्पिन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
कैलिफोर्निया के पासाडेना में स्थित नासा की जेट प्रोपल्सन प्रयोगशाला वाशिंगटन में स्थित नासा के साइंस मिशन निदेशालय के लिए SMAP का प्रबंधन करेगा. इसमें ग्रीनबेल्ट, मेरीलैंड में नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के यंत्र, हार्डवेयर और विज्ञान के योगदान को शामिल किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation