प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीआई, Cabinet Committee on Investment, CCI) ने इंफ्रास्ट्रक्टर क्षेत्र की 36 परियोजनाओं को 26 अगस्त 2013 को मंजूरी दी. इन तीन दर्जन परियोजनाओं में निवेश की जाने वाली कुल राशि लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपये है.
सीसीआई द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की मंजूर की गयी 36 परियोजनाओं में 18 विद्युत परियोजनाएं हैं जिनमें कुल 83772 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है जबकि ढांचागत क्षेत्र की नौ परियोजनाओं हैं जिनकी निवेश की संभावित राशि 14082 करोड़ रुपये है.
निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति के द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के बारे में केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, “सरकार की सर्वप्रथम प्राथमिकता है निवेश के चक्र को पुनः आरंभ करना जो कि अब शुरु हो चुका है और इसे आगे भी जारी रखेंगे. साथ ही, जिन 18 विद्युत परियोजनाओं के लिए मंजूरी दी गयी उनके लिए बैंकों से 30000 हजार करोड़ रुपये पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं.”
निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने इन परियोजनाओं से संबंधित सभी मंत्रालयों को इन परियोजनाओं हेतु आवश्यक मजूरी 60 दिनों के भीतर देने के निर्देश दिये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation