नेपाल की संसद ने अपने देश के नए संविधान के गठन हेतु संविधान सभा को छह माह का विस्तार 27 नवंबर 2011 को दिया. नेपाल की संसद द्वारा संविधान सभा का यह विस्तार अंतिम और चौथा विस्तार है. नए संविधान के गठन हेतु 30 मई 2012 की समय सीमा तय की गई.
ज्ञातव्य हो कि मई 2008 में नेपाल की संसद ने अपने देश के नए संविधान के गठन हेतु संविधान सभा गठित की थी. उस संविधान सभा को इससे पूर्व तीन कार्यकाल विस्तार दिया गया था. तीसरा कार्यकाल विस्तार 28 नवंबर 2011 को समाप्त हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation