नेपाल में आए भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए 2 फरवरी 2016 को यूरोपियन यूनियन और यूनिसेफ ने 4 मिलियन यूरो की परियोजना शुरू करने की घोषणा की.
यह परियोजना नेपाल के गोरखा, कवरेपालनचोक, मकवानपुर, नुवाकोट, ओखाल्धुन्गा, रामेचाप, रसुवा सिन्धुली और सिन्धुपाल्चोक जिलों में शुरू की जाएगी. यह जिले वर्ष 2015 के अप्रैल माह में आए भूकम्प से बुरी तरह से प्रभावित हुए थे.
इस परियोजना के तहत जिलों के शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से 650 शिक्षा केंद्रों को स्थापित किया जाएगा, 1300 शिक्षकों को मनोसामाजिक परामर्श प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे और शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री की भी व्यस्था की जाएगी.
नेपाल में आए भूकम्प से 14 सर्वाधिक प्रभावित जिलों में 34500 स्कूलों की क्षति हुई जिससे 1 मिलियन बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है.
इन स्कूलों में उन्नत आधारभूत संरचना और सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. जैसे पीने का जल, शौचालय आदि. इसके अतिरिक्त गेल्वेनाइज्ड आयरन की छतों का भी निर्माण किया जाएगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation