न्यायमूर्ति सुनील कुमार सिन्हा 30 मार्च 2015 को सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए. उन्हें भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 (1) के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नियुक्त किया. यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी.
इस नियुक्ति से पहले वे अक्टूबर 2014 से सिक्किम उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे. वे जुलाई 2014 में सिक्किम उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने.
भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 (1) के प्रावधानों के अनुसार भारत का राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल से परामर्श के बाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है.
न्यायमूर्ति सुनील कुमार सिन्हा के बारे में
- वे वर्ष 1980 में मध्य प्रदेश राज्य बार काउंसिल में एक अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए.
- सुनील कुमार सिन्हा मई 2003 में छत्तीसगढ़ के एक अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त किए गए.
- सुनील कुमार सिन्हा को दिसंबर 2004 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation