पंजाब की रहने वाली नवनीत कौर ढिल्लन ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2013 का खिताब 24 मार्च 2013 को जीता. मिस इंडिया प्रतियोगिता के 50वें संस्करण के ग्रैंड फिनाले में उन्हें सर्वश्रेष्ठ चुना गया. वर्ष 2012 में मिस इंडिया वान्या शर्मा ने नवनीत कौर ढिल्लन को ताज पहनाकर मिस इंडिया 2013 की सुंदरी घोषित किया. 20 वर्ष की नवनीत कौर ढिल्लन मीडिया स्टूडेंट हैं. उन्हें मिस ग्लोइंग स्किन का टाइटल भी दिया गया. उनके द्वारा मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में भारत का नेतृत्व किया जाना है.
इस प्रतियोगिता में सोभिता धुलिपला दूसरे स्थान पर रहीं, उन्हें मिस इंडिया अर्थ 2013 और तीसरे स्थान पर रहीं जोया अफरोज को मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब प्रदान किया गया.
विदित हो कि देशभर से चुनी 23 सुंदरियों ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में भाग लिया था. करन जौहर, जॉन अब्राहम, आसिन, चित्रांगदा सिंह, श्यामक डावर, ऋतु कुमार और युवराज सिंह इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल थे. वर्ष 2013 में मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा ने अपनी 50वीं वर्षगांठ पूरी की है. मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा की प्रतिभागियों के चुनाव के लिए पुणे, गोवा इंदौर, कोलकाता, बंगलुरु, चंडीगढ़ और दिल्ली में ऑडिशन रखे गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation