गजल गायक जगजीत सिंह का 10 अक्टूबर 2011 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया. 70 वर्षीय जगजीत सिंह को 23 सितंबर 2011 को ब्रेन हेमरेज हुआ था.
जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था. जगजीत सिंह के पिता अमर सिंह धीमान और माता का नाम बचन कौर था. परिवार के लोग उन्हें जीत के नाम से बुलाते थे.
मूल रूप से जगजीत सिंह का परिवार पंजाब के जालंधर शहर का था. उनका पालन पोषण सिख धर्म के अनुसार किया गया था. जन्म के समय उनका नाम जगमोहन रखा गया, जिसे बाद में उनके पिता ने जगजीत में बदल दिया. उनकी स्नातक स्तर तक की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में हुई.
जगजीत सिंह को उनके पिता अमर सिंह धीमान ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा नेत्रहीन शिक्षक पंडित छगनलाल शर्मा से दिलवाई. इसके बाद जगजीत सिंह ने सैनिया घराना के उस्ताद जमाल खान से छः वर्षों तक संगीत के खयाल, ठुमरी और ध्रुपद रागों को सिखा.
जगजीत सिंह के करीब 80 एलबम बाजार में आए. उनकी पहली एलबम वर्ष 1976 में द अनफोरगेटेबल आई थी. पद्म भूषण से सम्मानित गजल गायक जगजीत सिंह ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविता संग्रह नई दिशा (1999) और संवेदना (2002) को भी अपनी आवाज और संगीत दिया था.
जगजीत सिंह के परिवार में उनकी पत्नी चित्रा सिंह हैं. जगजीत सिंह-चित्रा सिंह की शादी वर्ष 1970 में हुई थी. जगजीत सिंह-चित्रा सिंह के इकलौते बेटे विवेक का वर्ष 1990 में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation