भारत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आठ देशों को छोड़कर बाकी सभी देशों के पर्यटकों को आगमन वीजा देने का निर्णय 5 फरवरी 2014 को लिया. यह जानकारी विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद योजना और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने नई दिल्ली में दी.
यह सुविधा अक्टूबर 2014 से शुरू हो रहे पर्यटन मौसम से दी जानी है. जिन आठ देशों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है, उनमें पाकिस्तान, सूडान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, नाइजीरिया, श्रीलंका और सोमालिया शामिल हैं.
भारत वर्तमान में फिनलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर और जापान सहित 11 देशों से भारत आने वाले पर्यटकों को आगमन पर वीजा की सुविधा देता है. इस सुविधा का विस्तार कर अब इसे 180 देशों के पर्यटकों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
इलैक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक के भारत पहुंचने की तारीख से लेकर 30 दिन तक वैध होगा.
देश के पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की गई इस पहल को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलनी बाकी है.
पूर्व विदेश सचिव शशांक के अनुसार इससे पर्यटन को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा.
इस निर्णय से भारत के रिश्ते और देशों के साथ मजबूत होंगें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation